12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : किसान आइडी शिविर में कृषक करें भागीदारी : डीएम

डीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा काको प्रखंड की नोनही पंचायत में एवं मोदनगंज की बंधुगंज एवं गंधार पंचायत में आयोजित एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एवं इ-केवाइसी कैंप का निरीक्षण किया गया.

जहानाबाद नगर. डीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा काको प्रखंड की नोनही पंचायत में एवं मोदनगंज की बंधुगंज एवं गंधार पंचायत में आयोजित एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एवं इ-केवाइसी कैंप का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी संभावना के उपस्थिति में सात जनवरी को मखदुमपुर प्रखंड की पूर्वी सरेन पंचायत में, पश्चिमी सरेन पंचायत में एवं कंचनावा पंचायत में भी एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एवं इ-केवाइसी कैंप का निरीक्षण किया गया. बता दें कि एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एवं इ-केवाइसी के कार्यों में प्रगति एवं मिशन मोड में कैंप आयोजन से किया जा रहा है, जिसके तहत सात जनवरी को जिले की 21 पंचायतों में कैंप आयोजन किया गया था, जबकि आठ जनवरी को जहानाबाद जिले सभी 88 पंचायत मे एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एवं इ-केवाइसी कैंप का आयोजन किया गया है. आठ जनवरी तक कुल 574 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया तथा 2105 किसानों का इ-केवाइसी की गयी है. एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एवं इ-केवाइसी का कार्य मिशन मोड मे जिले के सभी पंचायतो मे विशेष कैम्प का आयोजन नौ जनवरी तक प्रथम चरण का किया जायेगा. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य की वर्तमान प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 41582 सक्रिय पीएम किसान लाभुक किसान है, जिनमें से कैंप से पूर्व 18970 (46%) किसानों का इ-केवाइसी का पूर्ण हो चुका है. इनमें से कुल 7027 फार्मर रजिस्ट्री किया गया है जिसमें से मात्र 3153 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हल्का कर्मचारियों के माध्यम से किया गया है, जो की कुल पीएम किसान लाभुकों का मात्र 4.8% है, जो कि असंतोषप्रद है. फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में प्रगति के लिए नौ जनवरी तक कैंप लगेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की योजनाओं को विशेष कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सहज लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आइडी आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel