21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही मरीज को सात यूनिट रक्त उपलब्ध कराने पर ब्लड बैंक प्रभारी से पूछा गया स्पष्टीकरण

ब्लड बैंक द्वारा एक ही मरीज को एक माह के अंदर सात युनिट नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराये जाने का मामला अब धीरे-धीरे तुल पकड़ने लगा है.

जहानाबाद नगर.

ब्लड बैंक द्वारा एक ही मरीज को एक माह के अंदर सात युनिट नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराये जाने का मामला अब धीरे-धीरे तुल पकड़ने लगा है. इस मामले में डीएम द्वारा सिविल सर्जन को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद सिविल सर्जन ने ब्लड बैंक प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग किया है. प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण कार्यकारी अधीक्षक के माध्यम से उनके मतव्य सहित समर्पित करना सुनिश्चित करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा अनियमित रूप से बिना किसी रिपलेसमेंट के सात युनिट रक्त एक हीं मरीज को उपलब्ध कराया गया. मालूम हो कि प्रभात खबर ने इस मामले को पुरी प्रमुखता के साथ उजागर किया था. प्रभात ने एक ही मरीज को महिने में सात यूनिट उपलब्ध कराया गया ब्लड शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराने का आदेश सिविल सर्जन को दिया. जिसके बाद ब्लड बैंक इंचार्ज से इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है.

सुधार की दिशा में कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को दिया गया आवश्यक निर्देश

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति में अनियमितता को लेकर रक्तसेवकों में बढ़ते असंतोष तथा समाचारपत्रों द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के बाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय द्वारा इसे संज्ञान में लिया गया है तथा सिविल सर्जन को उपयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं. गुरुवार को रक्तसेवा से जुड़े प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया. इस मामले में जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आगामी एक सप्ताह के अंदर ब्लड बैंक में पारदर्शिता और सुधार के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जायेंगे, उनकी जानकारी पुनः साझा की जायेगी. इस पूरे विषय पर रक्तसेवकों की सतत निगरानी बनी रहेगी. इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन द्वारा रक्तसेवकों तथा सभी रक्तदाता संस्थाओं से यह अनुरोध किया गया है कि बिहार सृजन दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाये, जिससे बिहारवासियों को इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर रक्तदान के माध्यम से समाजसेवा का अवसर मिल सके. इस प्रस्ताव पर उपस्थित रक्तसेवकों ने सेवा भावना और अपने राज्य बिहार के प्रति गर्व की भावना दिखाते हुए सहयोग का निर्णय लिया है. सभी रक्तसेवकों से अपील की गयी है कि बिहार दिवस 22 मार्च के अवसर पर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और बिहारी होने के गौरव को एक नई पहचान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel