25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अरवल में 15 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, 21396 परीक्षार्थी लेंगे भाग

अरवल में 15 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

Audio Book

ऑडियो सुनें

अरवल.

सोमवार से जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी. दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा 17 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. सभी पालियों में विद्यार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही प्रवेश कर जाना होगा. परीक्षार्थियों के प्रवेश के पहले गहन तलाशी ली जायेगी. चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिसमें एसजेएस कॉलेज कुर्था, गोदानी सिंह कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय और जीए उच्च विद्यालय अरवल शामिल हैं. कुल 21396 परीक्षार्थी भाग लेंगे. प्रथम पाली में 12552 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8 हजार 844 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार प्रवेश पत्र के अलावा एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर लाना होगा तभी केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. परीक्षा के समय बातचीत करने और एक दूसरे के मदद लेने पर परीक्षा से विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया जायेगा.

परीक्षा के लिए बनाये गये हैं 15 केंद्र :

इंटर परीक्षा का सफल संचालन के लिए 15 केंद्र बनाये गये है. जिसमें बालिका के लिए एसजेएस कॉलेज कुर्था, एसएस जीएस कॉलेज अरवल, उच्च विद्यालय फतेहपुर संडा, बालिका उच्च विद्यालय अरवल, जीए उच्च विद्यालय अरवल, उच्च विद्यालय मिर्जापुर केंद्र बनाया गया है. वहीं बालक के लिए उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल, उच्च विद्यालय इटवा, उच्च विद्यालय दरियापुर, मध्य विद्यालय बैदराबाद, उच्च विद्यालय करपी, उच्च विद्यालय किंजर, उच्च विद्यालय शहर तेलपा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel