27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की आठ भट्ठियां की गयीं ध्वस्त

एसपी के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण व तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत परासी थाना क्षेत्र के सोनतटीय इलाके में एसीडीपीओ के नेतृत्व में एएलटीएफ के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब एवं शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया.

कलेर.

एसपी के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण व तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत परासी थाना क्षेत्र के सोनतटीय इलाके में एसीडीपीओ के नेतृत्व में एएलटीएफ के सहयोग से बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब एवं शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परासी थाना क्षेत्र के कामता मठिया एवं मसुदपुर स्थित सोन दियारा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एसीडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार व एलटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर आठ देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान लगभग 15 हजार लीटर कच्चा जावा नष्ट किया गया. मौके पर शराब निर्माण के उपकरण एवं देसी शराब बरामद की गई. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि परासी थाना क्षेत्र के मसदपुर कामता मठिया रामपुर-बैना सोनतटीय इलाकों में शराब तस्करों द्वारा देसी शराब का निर्माण कर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रखंडों में भी देसी शराब का निर्माण कर इसकी सप्लाई तस्कर करते हैं. पुलिस शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भट्ठियों को ध्वस्त करती है लेकिन शराब तस्कर पुलिस के जाने के बाद फिर से अपना जाल बिछाकर शराब बनाने के धंधे में लग जाते हैं. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब निर्माण एवं इसके तस्करी में लगे लोगों के खिलाफ भय व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें