जहानाबाद
. जिले में बुधवार से रुक-रुक कर पड़ रहे रिमझिम फुहार ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. इसके कारण पिछले दो दिनों से बदली छाई है सूर्य देव आसमान में दर्शन नहीं दिए हैं. इसके साथ ही जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण अचानक ठंड दस्तक देने लगी है. जिले में बुधवार को हल्की रिमझिम फुहार पड़ी गुरुवार को भी सुबह से शाम तक रुक रुक कर आसमान से फुहारे गिर रही हैं. इस बीच दिन भर आसमान में बदली छाई रही. आसमान में सूर्य देव कहीं नजर नहीं आए. अभी फिलहाल रिमझिम फुहार के कारण सड़के केवल गीली हुई है. कहीं भी जलजमाव या कीचड़ इस रिमझिम फुहार के कारण उत्पन्न नहीं हुई है. खेतों में भी इस रिमझिम फुहार के कारण पानी जमा नहीं हुआ है. हालांकि काटने के लिए तैयार धान की फसल के पौधे गिले जरूर हो गए हैं जिसे धान कटनी में दिक्कत हो सकती है. हालांकि मौसम वैज्ञानिक अगले दो दिनों तक बिहार में बारिश की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में अगर ज्यादा बारिश हुई तो जिले में धान की फसल को नुकसान हो सकता है. अगर बारिश हुई तो धान के पके दाने झड़ सकते हैं जिसे तैयार फसल को नुकसान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

