15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मां कालरात्रि की पूजा के साथ खुले पट

महासप्तमी के अवसर पर सोमवार को जिले भर के पूजा-पंडालों में देवी के पट खुल गये, इसके बाद मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

जहानाबाद नगर

. महासप्तमी के अवसर पर सोमवार को जिले भर के पूजा-पंडालों में देवी के पट खुल गये, इसके बाद मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के सबसे प्रमुख देवी स्थल ठाकुरबाड़ी में बड़ी देवी जी का पट खोले जाने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े, ठाकुरबाड़ी में स्त्री, पुरुष और बच्चे बड़ी देवी जी के दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे. पूजा-पंडाल मां के जयकारे से गूंजायमान हो रहा था. दुर्गा सप्तश के पाठ और मंत्रीारण पूजा-पंडाल और आसपास का इलाका भक्तिमय बना हुआ था, महासप्तमी के अवसर पर ठाकुरबाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला सज चुका है.

जिलेभर के लोग ठाकुरबाड़ी में मेले का आनंद उठा रहे हैं. मेले में कई तरह की दुकानें सजी हैं नारियल, फूल और प्रसाद, खिलौने, मिट्टी के बर्तन, आइसक्रीम की दुकान खुली है. मेला घूमने के लिए जाने वाले श्रद्धालु दुकानों पर चाट, पकौड़े, मिठाई और जलेबी का आनंद उठा रहे हैं. महिलाएं श्रृंगार प्रसाधन खरीद रहे हैं तो बच्चे खिलौने खरीद रहे हैं. लोग मिट्टी के बर्तन की भी खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा मेले में महिलाएं और बच्चे झूले का भी आनंद उठा रहे हैं. मेला को लेकर खासकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को है. ठाकुरबाड़ी के अलावा शहर के प्रमुख पूजा-पंडालों में भी भक्तों की भीड़ लगी है. शहर की सब्जी मंडी, सट्टी मोड़, पंचमहल्ला, मलहचक, शास्त्री नगर, ऊंटा मोड़, काको मोड़, रेलवे कॉलोनी निजामउद्दीनपुर, कन्नौदी, विशुनगंज, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल गेट, गर्ल्स मिडिल स्कूल, लाल मंदिर, बत्तीस भंवरिया, गया मोड़ और गांधी मैदान सहित विभिन्न पूजा पंडालों में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे है. हर पूजा-पंडालों की खूबसूरती देखते बन रही है. पूजा-पंडाल में प्रवेश के द्वार जो बनाए गए हैं, तोरणद्वार और पूजा-पंडालों में एलईडी बल्ब, रोलेक्स, झूमर और फूलों से साज-सज्जा की गई है. आने-जाने वाले मार्गों पर रोशनी के लिए मरकरी लगाए गए हैं. पूजा-पंडालों के आसपास सड़कों पर रोशनी की जगमगाहट और रंग-बिरंगे एलईडी लाइट और झालर का सजावट अलग ही छटा बिखेर रही है. जिला प्रशासन के द्वारा दशहरा पर्व के अवसर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पूजा पंडालों के अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel