जहानाबाद नगर.
आगामी बिहार दिवस के लिए डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बिहार दिवस के आयोजन के लिए बैठक संपन्न की गयी. सर्वप्रथम एडीएम विभागीय जांच द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों के आलोक में बिहार दिवस का आयोजन कराया जाना है. डीएम द्वारा बिहार के गौरवशाली इतिहास एवं विकासशील भविष्य के परिलक्षण के लिए बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 22 मार्च से 24 मार्च तक जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में आयोजित किए जायेंगे. 22 मार्च को प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस का आगाज होगा. साथ ही साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 23 मार्च को मैराथन दौड़ महिला-पुरुष का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 3 हज़ार तथा तृतीय पुरस्कार की राशि दो हजार है. साथ ही प्रखंडों में महादलित टोलों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण किया जायेगा. 24 मार्च को मलहचक स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी तथा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. उक्त बैठक में डीएम द्वारा डीइओ को सरकारी एवं निजी विद्यालयों में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया जिससे कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कला प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जा सके. बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए निर्णायक मंडल के समक्ष स्क्रीनिंग की जाएगी एवं उसमें चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं, कलाकारों को 24 मार्च को कला यथा लोकनृत्य, लोक गायन शास्त्रीय संगीत एवं अन्य विधा में प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर डीइओ एवं डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को निर्देशित किया गया कि जिले के विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन करायेंगे, जिसमें पर छात्र- छात्राओं के बीच प्रभात फेरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने सरकारी भवनों में नीली लाइट लगाने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र एवं पार्कों की सफाई सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंडस्तर पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी संबंधित बीडीओ एवं सीओ को सौंपा गया. डीएम द्वारा प्रखंडस्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश देते हुए विजेता प्रतिभागियों को 24 मार्च 2025 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित कराने का निर्देश दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता सेनानी को आमंत्रित कर सम्मानित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए बिहार दिवस को व्यापक एवं भव्य रूप से मनाने के लिए स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं तथा अन्य संस्थानों, प्रतिष्ठानों के माध्यम से जन भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को दिया गया. डीएम ने विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सुझाव उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया. डीएम द्वारा बैठक के अंत में बिहार दिवस के अवसर पर बताया गया कि यह दिन हमें अपने राज्य की समृद्ध संस्कृति और इतिहास की याद दिलाता है. आइए हम सब इस अवसर पर अपने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है