हुलासगंज. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को टेंपो लूटकांड के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपित धर्मवीर विंद को उसके गांव घोसी थाना अंतर्गत वंशीबिगहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुछ समय से शांत पड़े इस मामले ने गिरफ्तारी के साथ एक बार फिर हलचल पैदा कर दी. थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने में टेंपो लूट की घटना हुई थी जिसमें धर्मवीर विंद प्रमुख आरोपित था. घटना के बाद से वह पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था, लेकिन गुप्त सूचना की पतली डोर ने अंततः पुलिस को उसके ठिकाने तक पहुंचा दिया. गिरफ्तारी के बाद उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

