रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित खलिहान में एक बीघे खेत का धान लदी नेवारी जलकर राख हो गयी. किसान लव पासवान ने बताया कि कटनी कर धान लदा नेवारी खलिहान में रखे हुए थे. अचानक दोपहर में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपका खलिहान में आग लगा हुआ है. दौड़े-भागे खलिहान की ओर आए तो देखा कि धान सहित नेवारी धूं धूं कर जल रहा है. इसके बाद शोर मचाया. शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बेकाबू आग़ के सामने किसी की एक नहीं चली. हालांकि तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन यंत्र को दी गई. मौके पर अग्निशमन यंत्र की छोटी गाड़ी पहुंची लेकिन आग विकराल रूप रूप धारण कर लिए जाने के कारण पुनः बड़ी गाड़ी जहानाबाद से मंगानी पड़ी. इसके बाद आग़ पर काबू पाया गया लेकिन उक्त किसान का धान सहित नेवारी जलकर राख हो गई. इस अगलगी की घटना में किसान को लगभग 50 हजार से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

