जहानाबाद नगर.
छठ महापर्व के अवसर पर जिले में कई दिनों पूर्व से ही बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार के द्वारा निरंतर तैयारी की समीक्षा एवं स्थलीय जांच की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को डीएम एवं एसपी की संयुक्त स्थलीय जांच मखदुमपुर छठ घाट, यमुनईया छठ घाट सहित हुलासगंज एवं घोसी प्रखंड के बीच सुकियावां छठ घाट का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण में साफ सफाई, स्वच्छता, लाइटिंग, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सीसीटीवी की व्यवस्था तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीएम के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, मखदुमपुर को निर्देशित किया गया कि घाट पर शौचालय की व्यवस्था कर दी जाए. घाट के लिए गोता खोरो की भी व्यवस्था सीओ मखदुमपुर, घोसी एवं हुलासगंज के स्तर से करने का निर्देश दिया गया एवं इनकी सूची सूचना पट्ट पर अथवा फ्लैक्स के माध्यम से गोताखोरों के नाम एवं मोबाईल नंबर जारी करने का निर्देश दिया. आयोजन के दौरान एसडीआरएफ की टीम की उपस्थिति भी घाट पर रहेगी, इसके लिए डीएम के द्वारा सीओ को निर्देशित कर दिया गया. साथ ही चेंजिंग रूम के निर्माण के कार्य को तुरंत पूर्ण करने एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था और दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

