अरवल. डीएम अभिलाषा शर्मा ने काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अरवल विधानसभा एवं कुर्धा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया कि काउंटिंग के दिन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निर्गम मार्ग की व्यवस्था की जाए, जिससे भीड़-भाड़ की स्थिति न उत्पन्न हो. काउंटिंग सेंटर परिसर में पोलिंग एजेंटों के आगमन हेतु अलग व्यवस्था, डबल लेयर वैरिकेडिंग, तथा पर्याप्त संख्या में काउंटिंग टेबल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, पुरुष एवं महिला कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालयों, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, तथा सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रॉन्ग रूम की सम्पूर्ण निगरानी और सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप पूरी करने का आदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि काउंटिंग सेंटर में की जाने वाली सभी भौतिक व्यवस्थाएं जैसे विद्युत, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, शौचालय और पेयजल की उपलब्धता समय से पूर्ण कर ली जाएं. साथ ही आने-जाने वाले मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. और सभी स्थानों पर साइनेजेज का इस्तेमाल हो. जिससे कि किसी भी आगंतुक को उस स्थल तक जाने में कठिनाई उत्पन्न न हो. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी पदाधिकारियों को समन्वय पूर्वक कार्य करना आवश्यक है. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान, निर्वाची पदाधिकारी अरवल विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

