जहानाबाद : जिले के कोरोना संक्रमित एक 27 वर्षीय युवक को गंभीर स्थिति में गुरुवार की देर रात मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया. मगध मेडिकल के आइसोलेशन लेवल थ्री में पहुंचते ही युवक की मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल प्रशासन रास्ते में ही युवक की मौत होने की बात कह रहा है. मगध मेडिकल कोविड अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि जहानाबाद से गुरुवार की रात सूचना दी गयी कि कोरोना पॉजिटिव एक युवक को मगध मेडिकल भेजा जा रहा है. इसके बाद यहां युवक का इलाज आइसोलेशन लेवल थ्री में करने की तैयारी पूरी की गयी थी. यहां पहुंचने पर जब डॉक्टरों ने जांचा, तो पाया कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी है. आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत की पुष्टि होने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसकी पैकिंग की गयी और अंतिम संस्कार के लिए शुक्रवार की सुबह भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
जहानाबाद के कोरोना संक्रमित युवक की मौत
जिले के कोरोना संक्रमित एक 27 वर्षीय युवक को गंभीर स्थिति में गुरुवार की देर रात मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया. मगध मेडिकल के आइसोलेशन लेवल थ्री में पहुंचते ही युवक की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement