21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में टैलेंट सर्च टेस्ट के पहले दिन उमड़ी छात्रों की भीड़

कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कुल लगभग 700 छात्रों ने चार पालियों में परीक्षा में भाग लिया. छात्रों में इस परीक्षा को लेकर गहरा उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया.

कलेर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों की गणित और विज्ञान में प्रतिभा को पहचानने और उनका विकास करने के उद्देश्य से आयोजित रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स और सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस परीक्षा के पहले दिन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कुल लगभग 700 छात्रों ने चार पालियों में परीक्षा में भाग लिया. छात्रों में इस परीक्षा को लेकर गहरा उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया. परीक्षा के दौरान कॉलेज के गेट पर अभिभावकों की भीड़ अपने बच्चों के परीक्षा संपन्न होने का इंतज़ार करती दिखाई दी. उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को सराहते हुए इसे छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक क्षमता को आंकना और उन्हें विज्ञान एवं गणित की ओर प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों की छिपी प्रतिभा को सामने लाते हैं, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित भी करते हैं. इस परीक्षा का नेतृत्व आर्येन्द्र किशोर भारद्वाज ने किया. उन्होंने परीक्षा संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रतिभा परीक्षण उनके ज्ञान और कौशल को निखारने का एक सुनहरा अवसर है. मीडिया प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आज पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस परीक्षा का दूसरा दिन 30 नवंबर और तीसरा दिन एक दिसंबर को आयोजित किया जायेगा, जिसमें अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे. आगे की पालियों में अन्य संबंधित कक्षाओं के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षा परिणामों के आधार पर चयनित छात्रों को विशेष प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा, जिससे उनका शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel