कुर्था
. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट रहें सभी चौकीदार-दफादार. अपने-अपने क्षेत्र में हमेशा गतिविधि तेज रखें और वैसे संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल इसकी जानकारी कुर्था थाने को दें. उक्त बातें रविवार को कुर्था थाने में आयोजित चौकीदारी परेड को संबोधित करते हुए कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार वफादार ड्रेस कोड का पालन करना सुनिश्चित करें. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में शराब, जुआ का अड्डा समेत विभिन्न गांव में हो रहे अवैध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखें. साथ ही विभिन्न बैंकों में तैनात चौकीदार दफादार को भी अपने-अपने कार्य के प्रति सजग रहने की नसीहत दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी चौकीदार दफादार अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की हो रही गतिविधियों, असामाजिक तत्व समेत वैसे गैर कानूनी कार्य कहीं भी होते दिखे तो तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दें ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही लगातार क्षेत्र में गश्ती करने की भी नसीहत दी. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे एसआइ अमित कुमार, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, चौकीदार दफादार संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, सुभाष यादव, कमल यादव, उमाकांत सिंह, सद्दाम हुसैन, विनोद कुमार समेत थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार-दफादार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

