19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम में बदलाव, बढ़ रहे सर्दी-खांसी के मरीज

जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार की शाम से चलने वाली तेज पछुआ हवा के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है. बुधवार को पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. कोहरे के कारण जिले में शीतलहरी का प्रकोप हो गया है. ऐसे में मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ बच्चों और बुजुर्गों को मौसमी बीमारियों ने जकड़न शुरू कर दिया है.

जहानाबाद नगर

. जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार की शाम से चलने वाली तेज पछुआ हवा के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है. बुधवार को पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. कोहरे के कारण जिले में शीतलहरी का प्रकोप हो गया है. ऐसे में मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ बच्चों और बुजुर्गों को मौसमी बीमारियों ने जकड़न शुरू कर दिया है.

ठंड बढ़ने से मौसमी बीमारियों का छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि यह बदलते मौसम के साथ साधारण बात है. लेकिन खांसी, जुकाम जैसी आम सी दिखने वाली – बीमारी रात में बच्चों और बुजुर्गों को बेचैन कर देती है. मौसमी बीमारियों में शुमार खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ सहित कार्डिक अटैक और स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ जाता है. अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि जब भी मौसम में बदलाव या जैसे जैसे ठंड बढ़ती है तो आमतौर पर खांसी, जुकाम, बुखार सांस लेने में दिक्कत, दमा की बीमारी या कार्डिक अटैक सहित कई तरह के बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने लगती है. सांस लेने की दिक्कत और कमजोर इम्यूनिटी सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने लगती है.

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि ऐसे मरीजों को दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवा लेनी चाहिए, हालांकि अभी स्थिति बेकाबू नहीं हुई है.

बच्चों में निमोनिया को लेकर अलर्ट : छोटे बच्चों को बार-बार जुकाम, खांसी और उल्टी जैसी बीमारियों की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है. ऐसे मरीजों की संख्या ओपीडी में लगातार बढ़ रही है. हालिया दिनों में ओपीडी में 50 फीसदी मरीजों की संख्या बढ़ी है. इलाज के लिए आने वाले अधिकतर बच्चों को वायरल निमोनिया की शिकायत है. अस्पतालों में बच्चों को दिखाने के लिए परिजनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel