कुर्था . निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में लगे बीएलओ को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार सर्वर डाउन रहा है जिसकी वजह से डॉक्यूमेंट अपलोड करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआइआर संबंधित कार्य करने के दौरान बीएलओ एप का सर्वर डाउन रहने के कारण सारे बीएलओ डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं कर पा रहे हैं जिससे वेरिफिकेशन का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के जीविका ऑफिस में सारे बीएलओ परेशान दिखें. बताते चलें कि 1 अगस्त के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिन मतदाताओं का डॉक्यूमेंट पूरी तरह अपलोड नहीं है, उसे रि- वेरिफिकेशन कर वंशावली बनाकर या अन्य डॉक्यूमेंट के साथ पूरी तरह से सब्मिट करना है. पिछले कई दिनों से बीएलओ एप सही से कार्य नहीं कर रहा है जिससे बीएलओ मानसिक तनाव में हैं. कई बीएलओ ने बताया कि विगत कई दिनों से सर्वर डाउन रहने से हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जिन मतदाताओं का डॉक्यूमेंट पूरी तरह से अपलोड नहीं है उसे भी अपलोड करने में लगातार सर्वर डाउन रहने की वजह से परेशानियां हो रही हैं. इस मौके पर जीविका ऑफिस के सुपरवाइजर चंदन कुमार, बीएलओ ओंकार प्रसाद, लाल बाबू, सुरेंद्र कुमार, बिरजू कुमार समेत कई बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

