हुलासगंज. स्थानीय हुलासगंज बाजार सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात से दहल उठा. बाइक चोरी और लूट की इस घटना ने न केवल पीड़ित को बल्कि पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. जानकारी के मुताबिक बाजार निवासी जयशंकर कुमार (पिता श्रीकांत साव), जिनकी दुकान भारत गैस गोदाम के पास है, रोज की तरह रविवार रात को दुकान में ही सो रहे थे. सुबह करीब 4 बजे जब वे टहलने के लिए बाहर निकले, तो दुकान के सामने दो संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए. अचानक दोनों युवकों ने उन्हें दबोच लिया और उनके पास मौजूद करीब 1500 रूपये नकद व मोबाइल फोन छीन लिए. इसके बाद बदमाश उनकी अपाची बाइक लेकर मौके से पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गये.
घटना के बाद पीड़ित ने हुलासगंज थाना में लिखित शिकायत दी और एक व्यक्ति की पहचान का दावा किया. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

