काको. काजीसराय के समीप रविवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान हाजीसराय निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया है. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में युवक का एक पैर टूट गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं. मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई घटना की सूचना पुलिस को अभी तक नहीं मिली है.
अलगना गांव से प्रेमी युगल बरामद
काको. अलगना गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक प्रेमी युगल को बरामद किया है. गिरफ्तार युवक अलगना गांव निवासी रंजीत कुमार तथा काजल कुमारी (काल्पनिक नाम) है. मामले में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व गांव से ही एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिए जाने क़ी प्राथमिकी उसके परिजनों ने दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों क़ी खोजबीन में जुटी थी जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रंजीत अलगना गांव के समीप देखा जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी टीम का गठन कर रंजीत को धर दबोचा गया जहां उसकी निशानदेही पर लड़की को भी बरामद कर अग्रेत्तर कार्रवाई क़ी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

