12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : पहले खाना खाया, फिर लाखों की संपत्ति ले गये

नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर कुटियापर बुधवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर कुटियापर बुधवार की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और 88 हजार नकद तथा आभूषण समेत लाखों की कीमती संपत्ति की चोरी कर ली. इसकी शिकायत घर के मालिक और दिल्ली में पदस्थ एयरफोर्स के जवान राहुल रोशन ने नगर थाने में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने चोरी की ऑनलाइन शिकायत की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने चोरी की पूरी मात्रा का विवरण नहीं बताया. जानकारी के अनुसार राहुल रोशन 29 दिसंबर को घर आये थे और इसके बाद ड्यूटी पर चले गये थे. बुधवार को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के सभी कैमरे के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था. अलमारी, ट्रंक, पेटी और बक्से तोड़कर चोरों ने नकद, आभूषण और लगभग 25 प्रकार के घरेलू उपकरण जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, गीजर, मिक्सी आदि चुरा लिये. पड़ोसियों के अनुसार, चोरों ने घर में आराम से घटना को अंजाम दिया और यहां तक कि किचन में गैस पर खाना बनाकर खा भी लिया. जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने सोने की तीन चेन और दो मंगलसूत्र समेत लाखों की संपत्ति चोरी की. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह काम नशेड़ी गिरोह का हो सकता है, जिस पर पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुटी. फिलहाल नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. चोरी की इस वारदात ने श्याम नगर क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है और लोग सतर्क रहने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel