जहानाबाद. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेस के सभागार में नगर परिषद की बैठक में शहर के विकास के लिए 355 करोड़ के योजनाओं की मंजूरी दी गयी है. इस बैठक में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा भी शामिल हुए. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेस के सभागार में नगर परिषद की बैठक में शहर के विकास और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस चर्चा में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा भी शामिल हुए. मंत्री मिश्रा ने बताया कि जहानाबाद शहर में लगभग 355 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इसमें 11 करोड़ 25 लाख रुपये की नगर पंचायत योजनाएं और 300 करोड़ रुपये की लागत से सिवरेज सिस्टम शामिल है. इसके अलावा राजाबाजार में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जायेगा. जब उनसे कार्यपालक पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष के बीच तालमेल की कमी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद सभी के बीच तालमेल रहेगा और शहर का लगातार विकास होगा. उन्होंने जिलेवासियों से क्षमा मांगते हुए आश्वासन दिया कि अब तक जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. बाढ़ पीड़ितों के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि आपदा विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और पीड़ितों को मदद पहुंचाई जा रही है. बैठक में डीएम अलंकृता पांडेय के अलावा नगर परिषद और नगर पंचायतों के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

