जहानाबाद.
जिले में दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से शहर की कई इलाकों में जल जमा हो गया है. वहीं शहर की प्रमुख सड़कें कीचड़ से सन गई है. इधर बारिश के बाद शहर के कई मुहल्लों की हालत नारकीय हो गयी है. लोग जलजमाव और कीचड़ से परेशान हैं. बारिश के कारण शहर में जगह-जगह कही सड़क पर कहीं सड़क किनारे तो कहीं मोहल्ले में जल जमाव हो गया है जिसके कारण शहर के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जल जमाव वाले क्षेत्र और कीचड़ से होकर आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है.
हालांकि बुधवार से ही हल्की फुहारे पढ़नी शुरू हो गई थी, किंतु गुरुवार की रात से जिले में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है. बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाता है और रुकने पर धीरे-धीरे पानी निकलता है फिर से बारिश होने पर वही जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर में विभिन्न जगह पर जल जमाव के कारण भी लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद सुबह में शहर के राजा बाजार स्थित रेल अंडरपास के नीचे दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया था जिसके कारण सुबह में वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हुई. वहीं नगर परिषद के सक्शन मशीन के द्वारा पानी निकल जाने के बाद अवागवन समान हुआ. शहर के उत्तरी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह जल जमाव हो गया है. दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर भी कई जगहों पर बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है. शहर के शिवाजी पथ सहित कई सड़कों पर बारिश के बाद कहीं जल जमाव हो गया है तो कहीं सड़कें कीचड़ से पटी है. शहर में सड़कों पर बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है यह बारिश छूटने के घंटों बाद निकल पाता है लेकिन पूरी सड़क कीचड़ से पट जाती है, बारिश होने पर सड़कों पर दोबारा जल जमा हो जाता है. लगातार बारिश होने पर यह सिलसिला चलता रहता है. गुरुवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. हालांकि बारिश की शुरुआत बुधवार से ही शुरू हो गई है किंतु बुधवार को हल्की फुहारें पड़ी थी. गुरुवार को भी सुबह में हल्की फुहारे हुई थी लेकिन शाम से लगातार मध्य बारिश हो रही है जिसके बाद शहर के एनएच 22 पर भी कई जगहों पर सड़क किनारे जल जमाव हो गया, जिससे लोग लोग परेशान हैं. खासकर पीएनबी और एसबीआई बैंक सहित कई जगहों पर एनएच 22 के किनारे बारिश के बाद पानी जमा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

