9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : रतनी में कट्टे के साथ युवक धराया

शकुराबाद पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर रतनी बाजार स्थित बिरजू पान दुकान के काउंटर से प्लास्टिक के थैली में रखा एक कट्टे व 315 बोर के खोखा के साथ बिरजू चौधरी को गिरफ्तार किया है.

रतनी.

शकुराबाद पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर रतनी बाजार स्थित बिरजू पान दुकान के काउंटर से प्लास्टिक के थैली में रखा एक कट्टे व 315 बोर के खोखा के साथ बिरजू चौधरी को गिरफ्तार किया है. बिरजू चौधरी दुर्गा पूजा समिति के सदस्य है. कमेटी के सदस्य की गिरफ्तारी की सूचना आग की तरफ फैल गयी. जैसे ही लोगों को जानकारी मिली कि बिरजू चौधरी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार हो गया है. सूचना मिलते ही पंचायत के वर्तमान मुखिया गिन्नी देवी, पूर्व मुखिया अजय कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सह शिक्षक पंचदेव कुमार प्रभाकर, वीआइपी पार्टी के नेता सुनील कुमार ने थाना पहुंचकर पुलिस को युवक के आचरण सहित अन्य बातों के बारे में अवगत कराया. बिरजू की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दशहरा पर्व समाप्त होने के दूसरे दिन शुक्रवार को शकुराबाद-कुर्था मुख्य सड़क मार्ग को जामकर युवक को रिहा करने व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे, ग्रामीणों का कहना था कि निर्दोष युवक को बेवजह किसी ने हथियार रखकर फंसाया है. अगर युवक को पुलिस प्रशासन द्वारा रिहा नहीं किया गया तो मूर्ति विसर्जन भी नहीं होगा और न ही सड़क जाम हटेगा. हालांकि सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष अनंत कुमार दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये. तहकीकात के दौरान आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तथा काफी समझाने बुझाने के बाद लगभग दो घंटा बाद लोग माने तब जाकर सड़क जाम को हटाया गया. सड़क जाम हटते ही यातायात सुचारू रूप से बहाल करा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel