करपी. स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी नाला में डूबने से सुखल मांझी नामक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नाला में मछली मारने गया था. मछली मारने के क्रम में गहरी पानी में चला गया तथा डूब गया. इसकी सूचना गांव में पहुंचते ही काफी संख्या में गांव के लोग नाला में पहुंचे तथा मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला. इसकी सूचना करपी थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

