कलेर. मेहंदिया थाना क्षेत्र के महावीर गंज ग्राम में शुक्रवार को बिजली के करेंट लगने से 4 वर्षीय बच्चे शिवम कुमार की मौत हो गई. इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार महावीर गंज निवासी अरविंद कुमार के 4 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घर के आंगन में खेल रहा था. खेलने के क्रम में चल रहे स्टैंड फैन के चपेट में आ गया जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था जिसके बाद वह बेहोश हो गया. इस घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि बालक की मृत्यु के बाद शव को अंत्य परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना को लेकर परिवार के बीच मातम व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

