करपी. सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय विधालय पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक वंशी थाना क्षेत्र के अनुआं पंचायत के कस्तूरीपुर निवासी श्याम किशोर पासवान जो कि सुरेंद्र पासवान का पुत्र है. घटना रविवार की रात करीब 8 बजे की है. मृतक खजुरी गांव अपने रिश्तेदार के घर से अपने गांव कस्तूरीपुर बाइक से जा रहा था. इसी बीच करपी सहदेव प्रसाद महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार में ट्रक ने ठोकर मार दी. वहीं ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भाग निकला. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना होने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 112 को दी. सूचना के आलोक में 112 की पुलिस ने जख्मी को पीएचसी करपी से एंबुलेंस से सदर अस्पताल अरवल लेकर गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. पटना जाने के दौरान ही रास्ते में दम तोड़ दी. सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही अनुआं पंचायत के मुखिया मनोज कुमार यादव तथा समाजसेवी गया प्रसाद पोस्टमास्टम हाउस पहुंचे. मुखिया ने मृतक के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त किया. वहीं प्रशासन से आर्थिक मुआवजा की मांग की. मुखिया ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार युवक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

