28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन हुआ, नहीं बना रेलवे अंडरपास

अनदेखी. अंडरपास को लेकर अब तक नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई जमकर हुई बारिश, तो एनएच 110 पर आवागमन हो जायेगा ठप जहानाबाद सदर : जिलावासियों के लिए नासूर बन गया है राजाबाजार का पुल. राजाबाजार रेलवे अंडर पास का अब तक नहीं हो सका कायाकल्प. राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडर के बगल में एक […]

अनदेखी. अंडरपास को लेकर अब तक नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई

जमकर हुई बारिश, तो एनएच 110 पर आवागमन हो जायेगा ठप
जहानाबाद सदर : जिलावासियों के लिए नासूर बन गया है राजाबाजार का पुल. राजाबाजार रेलवे अंडर पास का अब तक नहीं हो सका कायाकल्प. राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडर के बगल में एक और अंडरपास बनवाने के लिए स्थानीय लोगों से लेकर राजनीतिक पार्टी के द्वारा जबरदस्त आंदोलन भी चलाया गया. लेकिन अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण का मामला अब भी खटाई में चला गया है. अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण को लेकर स्थानीय राजाबाजार के लोगों ने धरना दिया था
तथा रेलवे पुल के नीचे जमा नाली के पानी में धान की रोपनी कर विराेध जताया था.उसके बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा ने अरवल से लेकर जहानाबाद तक कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की थीं. उस समय तत्कालीन विधायक अभिराम शर्मा ने भी इसको लेकर अपनी सक्रियता दिखलायी थी.
डेवलपमेंट कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण हेतु अरवल से लेकर जहानाबाद तक पद यात्रा की थी तथा रालोसपा उपेंद्र गुट के नेता गोपाल शर्मा ने स्टेशन परिसर में धरना भी दिया था. फिर भी अब तक पुल राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के बगल में अतिरिक्त अंडर पास बनाने के दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई रेलवे प्रशासन द्वारा शुरू नहीं की गयी है.
बरसात का मौसम आने वाला है. इसको लेकर लोग सहमे हुए हैं. पिछले वर्ष बरसात के मौसम में बारिश होने पर रेलवे पुल के नीचे चार फुट पानी जमा हो गया था, जिसके कारण जिला मुख्यालय में पश्चिमोत्तर इलाके के लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ी थी तथा राजाबाजार का बाजार से संपर्क भंग हो गया था.
लाभ से किया जा रहा है वंचित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें