Advertisement
टूटे स्लैब व नालियों के भरे रहने से जलजमाव से नहीं मिल रही निजात
जहानाबाद : नगर पालिका और इसके बाद नगर पर्षद के गठन हुए 54 साल हो गये, लेकिन यह विडंबना है कि शहर के सबसे छोटे वार्ड की सूरत अब तक नहीं बदली. शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों में काम करने वाले लोग इस वार्ड के निवासी हैं, जो लंबे समय से बुनियादी […]
जहानाबाद : नगर पालिका और इसके बाद नगर पर्षद के गठन हुए 54 साल हो गये, लेकिन यह विडंबना है कि शहर के सबसे छोटे वार्ड की सूरत अब तक नहीं बदली. शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों में काम करने वाले लोग इस वार्ड के निवासी हैं, जो लंबे समय से बुनियादी समस्याओं से जूझते आ रहे हैं.
वार्ड के मुहल्लों में रहने वाले लोगों की एक ही मांग है कि उनकी गलियों को साफ-सुथरा रखा जाये, गंदे पानी का निकास सहज ढंग से हो, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस वार्ड के मुहल्लों में नारकीय स्थिति तब उभर जाती है, जब थोड़ी सी बारिश होती है. वर्षा होते ही बजबजा रही नालियों का पानी गलियों में घंटों जमा रहता है. गंदे पानी का निकास हो, ऐसी व्यवस्था अब तक नहीं हुई है.
इस जटिल समस्या का समाधान तभी संभव होगा, जब निचले रोड में खेतान लेन के पास से लेकर मलहचक मोड़ तक सड़क के पश्चिम तरफ के पुराने नाले की सघन उड़ाही करायी जाये. चूंकि नाला पूरी तरह कीचड़ से भरा है और इसी नाले से गलियों की नालियां जुड़ी है. गलियों का पानी नाले में गिरता है. सड़क की पूरब साइड में जो नया नाला बनाया गया है, उसका पानी अलगना पइन मलहचक मोड़ तक नहीं पहुंच पाता.
नवनिर्मित यह नाला भी जहां-तहां भर गया है, इस कारण पानी का बहाव अवरुद्ध हो रहा है. इसके अलावा हर घर नल का जल पहुंचने की योजना भी सफल नहीं हुई है. चूंकि पाइप बिछाने का काम अधूरा पड़ा है. वार्ड 11 के पश्चिम भाग की गलियों में रहने वाले लोग अंधेरे में गुजरते हैं.
उनकी गलियों में लाइट नहीं है. लोग एलइडी लाइटें लगवाने में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. बिजली की व्यवस्था भी सुदृढ़ नहीं है. ट्रांसफार्मर के पास और गलियों में करेंट प्रवाहित केबल का मकड़जाल है, जिसे व्यवस्थित करने की जरूरत है.
वार्ड नंबर 11 से इस बार वोटरों ने वृद्ध सुरेंद्र प्रसाद शर्मा को नगर पार्षद निर्वाचित किया है, जिनका सोच है कि सभी वर्गो के मतदाताओं के साथ बैठक कर वार्ड के विकास के लिए योजना बनायी जायेगी और उसका क्रियान्वयन कराया जायेगा. उन्होंने कहा है कि छोटे से इस वार्ड की हालत पांच वर्षों के भीतर भी नहीं सुधारी गयी, लेकिन वे जनता की राय से वैसी योजनाओं को पूरा करायेंगे, जिससे वार्ड का लुक बेहतर होगा. जर्जर हालत वाली नालियों की सघन उड़ाही कराऊंगा, उसका नवनिर्माण करा उसपर ढक्कन बनवाये जायेंगे.
जाम पड़ी सभी नालयों की उड़ाही करायी जायेगी. सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल लगवाना और वार्ड के वृद्ध, विधवा या विकलांग लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ दिलाना उन्होंने अपना लक्ष्य बताया है.क्षेत्र में जाम पड़ी नालियों की सफाई करायी जायेगी. खासकर बारिश आने को है, इससे पहले जाम पड़े नाले की सफाई जरूरी है. वर्षों से जर्जर पाइपों को नहीं बदला गया है.
इससे जगह जगह पाइप टूट चुका है. नाले का पानी सड़कों पर आने के कारण जलजमाव की समस्या रहती है. गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गयी है. मच्छर को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव भी कराने की जरूरत है. ताकि लोगों को राहत मिले़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement