Advertisement
परीक्षा में एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार
एसएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी, एफआइआर दर्ज जहानाबाद : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कड़ाई के बावजूद भी परीक्षार्थी कदाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर किये गये हर प्रयासों के बावजूद भी नकल किया […]
एसएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी, एफआइआर दर्ज
जहानाबाद : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कड़ाई के बावजूद भी परीक्षार्थी कदाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर किये गये हर प्रयासों के बावजूद भी नकल किया जा रहा है. केंद्रों के मुख्य द्वार पर सघन चेकिंग के बावजूद परीक्षार्थी अपने साथ चिट पुरजे ले जाने में सफल हो जा रहे हैं. परीक्षा के नौवें दिन गुरुवार को विभिन्न केंद्रों से पांच परीक्षार्थियों को कदाचार करते रंगे हाथ पकड़ा गया. जिन्हें परीक्षा देने से निष्कासित कर दिया गया. वहीं एसएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया मुन्ना भाई संतोष कुमार सदर प्रखंड जहानाबाद के मिल्की (भेवड़ सिकरिया) गांव का है. उसे गिरफ्तार कर नगर थाने में लाया गया है.
केंद्राधीक्षक के लिखित आवेदन पर उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खबर के अनुसार एसएस कॉलेज के हॉल नंबर 2 में प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जांच के क्रम में उक्त फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. उसने अपना अपराध भी कबूल किया है. केंद्राधीक्षक ने पुलिस को सूचित किया है कि अरुण कुमार की जगह पर संतोष कुमार फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा हॉल में बैठ कर परीक्षा दे रहा था. जब जांच की गयी तो उसके फर्जीवाड़े का मामला खुल गया.
उधर शहर के सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से प्रथम पाली की परीक्षा देकर केंद्र से निकल रही मणीमाला नामक परीक्षार्थी अचानक बेहोश हो गयी. वह मनियावां गांव की निवासी है ओर अपने गांव स्थित विद्यालय से ही फार्म भरा था. केंद्र के बाहर बेहोश हुई छात्रा को वहां प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया. उसके बाद उसकी स्थिति में सुधार हुई.
अरवल,ग्रामीण. इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में गुरुवार को संपन्न हो गया. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी कि लहर देखी गयी. गुरुवार को आयोजित परीक्षा में 12710 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 12455 परीक्षार्थी प्रथम पाली गणित विषय में शामिल हुए. जबकि द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में 610 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 590 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
इस दौरान प्रथम पाली में जी ए उच्च विद्यालय से तीन छात्राओं को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. विज्ञान संकाय के परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा संपन्न होने पर काफी खुशी के माहौल में केंद्र से बाहर निकलते देखे गये. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए कई केंद्रों पर डीएम के साथ-साथ अन्य वरीय पदाधिकारी मुस्तैदी के साथ निरीक्षण किया. विज्ञान संकाय के अंतिम परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर व्यापक रूप से महिला पुरुष बल की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement