योजना में धांधली को लेकर की गयी थी शिकायत
Advertisement
एक सप्ताह बीता मनरेगा योजना की नहीं हुई जांच
योजना में धांधली को लेकर की गयी थी शिकायत शिकायतकर्ता ने लिया अनशन करने का निर्णय जहानाबाद : जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के रतनी पंचायत में मनरेगा योजना में धांधली को लेकर पूर्व में किये गये शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से आवेदनकर्ता काफी आहत हैं. मनरेगा योजना में जारी अनियमितता को लेकर रकसिया […]
शिकायतकर्ता ने लिया अनशन करने का निर्णय
जहानाबाद : जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के रतनी पंचायत में मनरेगा योजना में धांधली को लेकर पूर्व में किये गये शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से आवेदनकर्ता काफी आहत हैं. मनरेगा योजना में जारी अनियमितता को लेकर रकसिया निवासी नागेंद्र कुमार ने बीती 8 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में शिकायत दी थी. बीडीओ को दिये आवेदन में मनरेगा योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर जांच करने की मांग की थी. शिकायतकर्ता के प्राप्त आवेदन के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सीओ से तत्काल 24 घंटे में योजना संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभिलेख नहीं उपलब्ध होने और जांच प्रभावित होने के कारण शिकायतकर्ता का सब्र का बांध टूटता जा रहा है.
जांच नहीं होने से आहत शिकायतकर्ता 18 फरवरी से अनशन करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि पदाधिकारी द्वारा जांच में कोताही बरती जा रही है एवं ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. हालांकि अनियमितता को लेकर किये गये शिकायत के जांच के बावत पदाधिकारी ने देर होना वीआरएस संगीता देवी का तवादला होना मुख्य वजह बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ता ने योजना संबंधित अभिलेख नहीं होने का दावा किया है. जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement