29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी बोतल में पुरानी शराब है सात निश्चय

कार्यक्रम . सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का उद्घाटन करने पहुंचे मांझी केंद्र के पैसे से खेल खेल रहे नीतीश जनता को छलने और मूर्ख बनाने की है यह यात्रा जहानाबाद,नगर : नयी बोतल में पुरानी शराब परोसने में माहिर है नीतीश बाबू. सरकार का सात निश्चय यात्रा भी नई बोतल में […]

कार्यक्रम . सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का उद्घाटन करने पहुंचे मांझी
केंद्र के पैसे से खेल खेल रहे नीतीश
जनता को छलने और मूर्ख बनाने की है यह यात्रा
जहानाबाद,नगर : नयी बोतल में पुरानी शराब परोसने में माहिर है नीतीश बाबू. सरकार का सात निश्चय यात्रा भी नई बोतल में पुरानी शराब के समान ही है.
सात निश्चय के तहत जो भी निश्चय लिया गया है वह सभी पहले से ही चल रही है अगर सरकार को निश्चय ही लेना था तो शिक्षा में गुणात्मक सुधार का निश्चय लेती. साक्षरता दर जो 64 प्रतिशत है उसे शत-प्रतिशत करने का निश्चय लेती. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कही. स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व सीएम कहा कि सरकार का सात निश्चय यात्रा जनता को छलने और मूर्ख बनाने की यात्रा है. नीतीश कुमार को पुरानी बात को नये रूप में दिखाने की आदत है. सरकार उच्च शिक्षा के संस्थान खोलती ताकि हर वर्ष जो 20 हजार करोड़ रुपये प्रदेश से बाहर जा रहा है उसपर रोक लगता. सरकार सात निश्चय के नाम पर बेहिसाब पैसा खर्च कर रही है. वह यह दिखाना चाहती है कि हम काम करा रहे हैं.
लेकिन पैसा केंद्र सरकार का है और उस पैसे से खेल नीतीश कुमार खेल रहे हैं. नीतीश बाबू ‘माल महाराज का मिर्जा खेले होली’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. 2015 के चुनाव में भी यह सरकार जनता को मूर्ख बना चुकी है. नोटबंदी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आम जनता राहत महसूस कर रही है. लेकिन जिनके पास कालाधन है वहीं हल्ला कर रहे है. चोर मचाये शोर के तर्ज पर ब्लैक मनी रखने वाले लोग केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला कर रहे हैं. 30 दिसंबर के बाद प्रधानमंत्री अपने दृढ़ संकल्प से और भी कड़े कदम उठायेंगे, जिससे जनता को और राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कालाधन को निकालने,भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए अंबेदकर ने 1937 में ही कहा था कि प्रत्येक 10 वर्ष पर एक बार करेंसी चेंज होना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बेनामी संपत्ति पर चोट किया जायेगा तब कालेधन वाले और भी छटपटायेंगे.
नोटबंदी के समर्थन के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार में शामिल दोनों पाटियां अलग-अलग रास्ते पर चल रही हैं. राजद नोटबंदी के खिलाफ महाधरना कर रही है. इससे ऐसा लगता है जैसे चोर शोर मचा रहा हो. उन्होंने महागंठबंधन के संबंध में पूछे गये एक सवाल पर कहा कि अगर एनडीए नीतीश कुमार के साथ जायेगी तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. यह निर्णय एनडीए को लेना है वे भी एनडीए का ही एक अंग हैं. इस अवसर पर उन्होंने नये साल की बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की. प्रेस वार्ता प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, पंपी शर्मा, रंजीत रंजन समेत कई लोग शामिल थे.
जहानाबाद नगर : सदर प्रखंड के सुल्तानी पंडूई में संचालित सांई सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में संगठन की भावना का विकास होता है साथ ही शारिरिक शक्ति में भी वृद्धी होती है.
ग्रामीण इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले ताकि वे गांव से निकलकर अपना नाम रोशन कर सकें. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी भविष्य संवारा जा सकता है. वहीं जिला पार्षद संगीता देवी ने बच्चों में खेल के माध्यम से रुचि पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है इससे शरिरिक व मानसिक विकास होता है. इससे पूर्व एनसीसी के बच्चों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तूत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के निदेशक सुभाष प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य क्षेत्र के सभी वर्गो के बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.
वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय ग्रामीण इलाके में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है. इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ गिरजेश कुमार, डीएवी के प्रार्चाय एचएन झा, संतोष श्रीवास्तव, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें