हादसा . धान के बोझे लेकर पार कर रहा था सड़क, नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क
Advertisement
वाहन की ठोकर से युवक की मौत
हादसा . धान के बोझे लेकर पार कर रहा था सड़क, नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क लोदीपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद रोते- बिलखते परिजन दुर्घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने किया जब्त जहानाबाद नगर : पटना- गया एनएच 83 पर कड़ौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर […]
लोदीपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद रोते- बिलखते परिजन
दुर्घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने किया जब्त
जहानाबाद नगर : पटना- गया एनएच 83 पर कड़ौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर मुठेर गांव के समीप वाहन की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मुठेर निवासी जगनारायण चौधरी का पुत्र धर्मेंद्र चौधरी (26 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक धान का बोझा लेकर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टवेरा गाड़ी ने ठोकर मार दी. घटना के उपरांत वाहनचालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन नगर थाने की पुलिस ने काको मोड़ के समीप दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया.
इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुठेर गांव के समीप मुआवजे की मांग को लेकर पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण घटना से काफी आक्रोशित थे. वे मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी होते ही कड़ौना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. घंटों प्रयास के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर सड़क से हटाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वाहनों की टक्कर में तीन घायल:काको .थाना क्षेत्र के बरवट्टा गांव के समीप दो वाहनों के बीच हुई आमने- सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वैन नेवारी लाद कर जहानाबाद की ओर जा रहा था, जो बरवट्टा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गयी. इससे कार सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल: घोसी.घोसी जहानाबाद मुख्य सड़क के काजी सराय मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति महदीचक गांव निवासी दुर्गा प्रसाद एवं धीरेंद्र यादव बताया जा रहा है. जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी में कराया जा रहा है. दोनों घायल व्यक्ति जहानाबाद से घोसी की तरफ आ रहे थे कि काजीसराय नहर के पास मोड़ पर बाइक बीच सड़क पर गिर पड़ा, जिसमें दोनों जख्मी हो गये. राहगीरों ने उठा कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement