जहानाबाद (नगर) : सूर्य उपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत संपन्न हो गया. परंपरागत उल्लास के साथ स्थानीय दरधा-यमुना संगम के अलावा शहर के विभिन्न घाटों पर व्रर्तियों ने सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ दे नमन किया और पारन कर व्रत की समाप्ति की. लोक आस्था के महापर्व को लेकर जिले के शहर एवं ग्रामीण इलाकों में उमंग व उत्साह का माहौल कायम था. धार्मिक अनुष्ठान के साथ लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तरह से मुस्तैद होकर छठव्रतियों के लिए सभी प्रकार की आवश्यक उपाय किये थे.
छठ घाटों पर सुरक्षा इंतजाम के साथ ही रोशनी व पानी की व्यवस्था ,चेंजिंग रूम तथा गोताखोरों की तैनाती की गयी थी. वहीं जिले के वरीय पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहकर छठव्रर्तियों के लिए इंतजाम करने में जुटे रहे. जिला मुख्यालय के दरधा-यमुना संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए दोपहर से ही छठव्रर्ती पहुंचने लगे थे. संगम में स्नान के उपरांत छठव्रर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्घ अर्पित किया. वहीं सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. इसके उपरांत छठव्रर्तियों ने माता मांडेश्वरी के दरबार में माथा टेक कर तथा हवन कर अपने अनुष्ठान को संपन्न किया. सोमवार की सुबह पूरा शहर संगम घाट उमड़ पड़ा था. चारों तरफ सिर्फ छठव्रर्ती ही नजर आ रहे थे. भगवान भास्कर को अर्घ देने के उपरांत छठव्रर्तियों ने प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटों का अपना उपवास समाप्त किया. उसके बाद अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों को भी प्रसाद ग्रहण कराया गया.
प्रशासनिक व्यवस्था के बीच छठव्रर्तियों ने दिया अर्घ : लोक आस्था के महापर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन द्वारा कई स्तरों पर इंतजाम किये गये थे. जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रखंडों पर स्थित छठ घाटों की साफ -सफाई के साथ वहां रोशनी ,शौचालय ,चेंजिंग रूम के साथ सुरक्षा इंतजाम भी थे. प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी छठ घाटों पर घूम-घूमकर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, एसडीपीओ असफाक अंसारी समेत सभी वरीय पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद रहे.
छठव्रर्तियों की सेवा में लगे रहे स्वयंसेवी संगठन : छठ पूजा समिति तथा स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यकर्ता छठव्रर्तियों की सेवा में जुटे रहे. विभिन्न छठ घाटों पर आने वाले छठव्रर्तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर कार्यकर्ता तैनात दिखे. सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ के उपरांत छठव्रर्तियों के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चाय व शरबत का भी इंतजाम किया गया था. लोक आस्था के इस महापर्व पर मुहल्लावासी तथा कार्यकर्ता सक्रिय रहकर पर्व को शांतिपूर्ण कराने में अपनी भूमिका निभायी .
संगम घाट पर लगा था मेला : छठ पर्व के अवसर पर दरधा-यमुना के संगम तट पर मेले का आयोजन किया गया था. छठ पर्व पर अर्घ देने आने वाले छठव्रर्तियों के साथ बच्चे भी घाट पर पहुंच रहे थे. बच्चों ने झूले का आनंद उठाया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन : छठ पर्व के मौके पर जिले में कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित थे.कहीं देवी जागरण तो कहीं लोक गीत व छठ गीत का कार्यक्रम हुआ.
कानून मंत्री ने की भगवान भास्कर की पूजा : सूबे के पीएचइडी सह कानून मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने छठ पर्व के मौके पर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. अपने पैतृक गांव मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव में उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा.