7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे ऑटो चालक

चालकों के एक गुट ने किया हड़ताल का विरोध टेंपो हड़ताल के कारण यात्रियों को हुई भारी परेशानी चालकों ने की मांग,ठेकेदारी वसूली पर लगे रोक जहानाबाद नगर : बिहार राज्य ऑटो-रिक्शा चालक संघ के आह्वान पर बुधवार को भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर टेंपो का परिचालन बंद रहा. टेंपो चालकों के हड़ताल के […]

चालकों के एक गुट ने किया हड़ताल का विरोध

टेंपो हड़ताल के कारण यात्रियों को हुई भारी परेशानी
चालकों ने की मांग,ठेकेदारी वसूली पर लगे रोक
जहानाबाद नगर : बिहार राज्य ऑटो-रिक्शा चालक संघ के आह्वान पर बुधवार को भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर टेंपो का परिचालन बंद रहा. टेंपो चालकों के हड़ताल के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा . उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए पैदल यात्रा करना पड़ा. हालांकि टेंपो चालकों के एक गुट द्वारा हड़ताल का विरोध किया गया तथा अपने टेंपो का परिचालन किया ,
जिससे यात्रियों को इस भीषण गरमी में काफी राहत मिली. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार राज्य ऑटो-रिक्शा चालक संघ द्वारा भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल किया गया . हड़ताली टेंपो चालकों ने जिला शाखा कार्यालय में बैठक कर जिला प्रशासन से महंगाई के अनुरूप भाड़ा बढ़ाने की मांग की . संघ के सचिव प्रदुमन कुमार ने बताया कि विगत पांच वर्षों से नगर सेवा टेंपो का किराया नहीं बढ़ाया गया है . जबकि महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जो भाड़ा निर्धारित की गयी है, वह संतोषजनक नहीं है. इस भाड़े पर टेंपो चालक टेंपो परिचालन करने को राजी नहीं हैं. महंगाई को देखते हुए भाड़ा में वृद्धि की जाये. टेंपो चालकों का कहना था कि लोकल किराया पांच रुपया होना चाहिए . अगर उनकी मांगों पर संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा . टेंपो चालकों ने ठेकेदारी वसूली पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की .
यात्रियों को हुई परेशानी :
बुधवार की सुबह सड़कों से टेंपो गायब मिला . आम दिनों में जहां प्रत्येक चौक-चौराहे पर टेंपो का मजमा लगा रहता था. वहीं बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा. रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के आसपास भी कोई टेंपो नजर नहीं आ रहा था. जो यात्री ट्रेन या बस के माध्यम से अन्य स्थानों से जहानाबाद आ रहे थे उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए टेंपो का घंटों इंतजार करना पड़ा .
हालांकि इंतजार के दौरान ही जब उन्हें पता चला कि आज टेंपो का हड़ताल है तब वे रिक्शा या पैदल ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये .
पूरे दिन नहीं लगा कहीं जाम :
सुबह से शाम तक जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. जाम के कारण आम यात्रियों के साथ -साथ शहरवासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है . लेकिन बुधवार को शहर में कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई . इसका मुख्य कारण टेंपो का हड़ताल था. कहीं भी जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई . यात्रियों को भी जाम की परेशानी से छुटकारा मिला रहा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें