10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंदिया में आग लगने से महिला की मौत, एक घायल

कलेर : मंगलवार की अहले सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक महिला की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मेहंदिया थाने के इसमाइलपुर निवासी रकटु राजवंशी के घर खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गयी, जिससे रकटु की पत्नी रंजु देवी […]

कलेर : मंगलवार की अहले सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक महिला की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मेहंदिया थाने के इसमाइलपुर निवासी रकटु राजवंशी के घर खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गयी, जिससे रकटु की पत्नी रंजु देवी की झुलसने से मौत हो गयी. रकटु राजवंशी के पड़ोसी परिवा राजवंशी के घर में भी आग लग गयी, जिससे गीता कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गयी.

सुबह-सुबह इस अगलगी की घटना ने कलेर प्रखंड में सनसनी फैला दी. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अगलगी की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह, इसमाइलपुर कोयल के मुखिया आनंद सिन्हा, सरपंच रविरंजन कुमार शर्मा, कलेर के बीडीओ चंद्रमोहन, अंचलाधिकारी स्नेह लता पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घायल का उपचार करवाया. मुखिया ने मृतक के आश्रित को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दाह-संस्कार के लिए दिया. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अरवल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें