16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद से पटना जा रही बस से 8.5 किलो गांजा बरामद

औरंगाबाद से पटना जा रही गीतांजलि बस में गुरुवार रात कलेर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने बस में जांच शुरू की. तलाशी के दौरान 8.5 किलो गांजा बरामद हुआ. मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये तस्कर राजू यादव और किशन तिवारी पश्चिम चंपारण के बेतिया के रहने वाले हैं.

कलेर. औरंगाबाद से पटना जा रही गीतांजलि बस में गुरुवार रात कलेर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने बस में जांच शुरू की. तलाशी के दौरान 8.5 किलो गांजा बरामद हुआ. मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये तस्कर राजू यादव और किशन तिवारी पश्चिम चंपारण के बेतिया के रहने वाले हैं. कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एनएच-139 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बस को रोका गया. जांच में गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि यह किसी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. गांजा तस्करी के आरोप में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कलेर थाना में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

आज व कल बाधित रहेगी बिजली की आपूर्ति

जहानाबाद सदर. मेंटेनेंस कार्य को लेकर पीएसएस सागरपुर से निकलने वाली सभी फीडर व 11 केवीए टेहटा, कृषि फिडर, कायमगंज आदि की विद्युत आपूर्ति 15 व16 फरवरी को सुबह 8.30 बजे से अपराह्न दो बजे तक बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel