10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दु:साहस किया तो होंगे दंडित

पहल. भयमुक्त माहौल में मतदान करने की वोटरों से अपील शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए एक बार फिर जिला और पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला. डीएम व एसपी ने कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी करने की […]

पहल. भयमुक्त माहौल में मतदान करने की वोटरों से अपील
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए एक बार फिर जिला और पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला. डीएम व एसपी ने कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं.
जहानाबाद : जिले के मोदनगंज, घोसी, हुलासगंज, मखदुमपुर, और काको प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. शनिवार को छठे चरण का मतदान जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र में होगा. पूर्व के वर्षों में लाल इलाके के नाम से चर्चित रहे सदर प्रखंड के चौदह पंचायतों में मतदान होना है.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए एक बार फिर जिला और पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. मतदान के एक दिन पूर्व शुक्रवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला, बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों के साथ डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, एसडीओ नवल किशोर चौधरी, एएसपी अभियान अनिल कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह, कई वाहनों के काफिले के साथ प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाके का भ्रमण किया. और आम लोगों से बिना किसी डर भय के मतदान करने के लिए लोगों से अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने गांव के कई बूथों का भी जायजा लिया.
मतदाताओं को अधिकारियों ने पूरी तरह विश्वास दिलाया कि वे निर्धारित समय के भीतर अपने-अपने बूथों पर जायें और कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण माहौल में अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग करें. डीएम एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति ने मतदान के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश की, उपद्रव मचाने का प्रयास किया या मतदाताओं को भयभीत करने का दुस्साहस किया तो उसकी खैर नहीं. ऐसा करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें