17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत पर हंगामा

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा मचाया तथा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ हाथापाई की. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि अगर मरीज को समय पर ऑक्सीजन लगाया जाता तथा बेहतर इलाज होता तो मरीज की […]

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा मचाया तथा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ हाथापाई की.
परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि अगर मरीज को समय पर ऑक्सीजन लगाया जाता तथा बेहतर इलाज होता तो मरीज की जान बचायी जा सकती थी . अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के पुराण निवासी वाल्मीकि शर्मा को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया था . सदर अस्पताल में करीब आधे घंटे से अधिक समय तक वे जीवित रहे .
इस बीच परिजन बार-बार उन्हें आॅक्सीजन लगाने की गुहार लगा रहे थे लेकिन उन्हें आॅक्सीजन नहीं लगाया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. वाल्मीकि शर्मा रतनी-फरीदपुर प्रखंड में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत थे .
शुक्रवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी . मौत से आक्रोशित परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया तथा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ हाथापाई की .
अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ . ड्यूटी पर तैनात िचकित्सक का कहना है िक मरीज की मौत हर्ट अटैक से हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें