10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह के गीतों से गूंज रहा औंगारीधाम

एकंगरसराय : प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक धर्म स्थल औंगारी धाम में विवाह गीतों से गूंज रहा है. जहां लग्न के दिन सैकड़ों जोड़े युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंधते हैं. विवाह में महंगे खर्च से बचने के लिए मध्यम वर्ग के लोगों द्वारा कम खर्च तथा कम समय में ही विवाह संपन्न हो जाता है. इस ऐतिहासिक […]

एकंगरसराय : प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक धर्म स्थल औंगारी धाम में विवाह गीतों से गूंज रहा है. जहां लग्न के दिन सैकड़ों जोड़े युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंधते हैं. विवाह में महंगे खर्च से बचने के लिए मध्यम वर्ग के लोगों द्वारा कम खर्च तथा कम समय में ही विवाह संपन्न हो जाता है.

इस ऐतिहासिक धर्म स्थल सूर्य मंदिर पर दिन-रात बारातियों की भीड़ रहती है. यहां प्रखंड के अलावे अन्य जिले के लोग भी ट्रैक्टर, टमटम, बैलगाड़ी व अन्य तरह के सवारी गाड़ी से आकर सस्ते दर पर शादी कर खुशी-खुशी घर लौट जाते हैं. औंगारी धाम में बाल विवाह की धूम मची रहती है.

जबकि यहां थाना भी है लेकिन पुलिस बाल विवाह को देख कर भी अनदेखी बनी हुई है तथा बाल विवाह रोकने में विफल साबित हो रही है. इस मेले का सरकार द्वारा बंदोबस्ती की जाती है लेकिन ठेकेदारों द्वारा भी बाल विवाह कराने में मदद पहुंचाये जाते हैं.

ठेकेदार को कम उम्र के लड़के एवं लड़की से कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ ठेकेदारी से रकम वसूलने का काम किया जाता है. इस वर्ष पूरे लगन में बाल विवाह की धूम मची रही. ज्यादातर विवाह के लिए आये जोड़े 10 से 15 वर्ष के लगभग ही है. पंडितों व ठेकेदार के द्वारा रसीद पर उम्र बढ़ा कर विवाह कर रहे हैं.
विवाह के बढ़ते खर्च तथा आसमान छूते तिलक से लाचार होकर बचपन में ही गरीब लोगों को विवाह करना मजबूरी है. प्रखंड में बाल विवाह बेरोकटोक जारी है, लेकिन प्रखंड के पदाधिकारी बाल विवाह को रोकने में अक्षम साबित हो रहे हैं. यदि इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो राज्य व देश का विकास काफी पीछे चली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें