मसौढ़ी : आर्थिक आधार आरक्षण संघर्ष मोरचा ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करते हुए इसे मोरचा के संघर्षों का परिणाम बताया है . राष्ट्रीय संयोजक सुनील कुमार गवास्कर ने बैठक में कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के लिए मोरचा ने 10 फरवरी को पटना में राज्यस्तरीय धरना दिया था. इसके पूर्व भी इसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया था. मोरचा ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है .
इधर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजनंदन सहाय ने भी राज्य में पूर्ण शराबबंदी को साहसिक और सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को बधाई दी है. मौके पर अभिमन्यु कुमार पटेल , बासुकी नाथ केशरी , शंकर सिंह , धनेश्वर ठाकुर , पवन चंद्रवंशी , पिंटू शर्मा , संजय चौधरी आदि मौजूद थे.