30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक . व्यवसायियों की टैक्स संबंधित भ्रांतियों को किया दूर

कर देकर चैन से व्यवसाय करें व्यवसायी जिले में बड़े पैमाने पर हो रही टैक्स की चोरी जहानाबाद नगर : व्यवसायी वर्ष में एक बार ढाई हजार रुपये का कर भुगतान कर चैन से व्यवसाय करें . उक्त बातें वाणिज्य कर विभाग के मगध प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त प्रशासन डाॅ रवि रंजन सहाय ने कही […]

कर देकर चैन से व्यवसाय करें व्यवसायी

जिले में बड़े पैमाने पर हो रही टैक्स की चोरी
जहानाबाद नगर : व्यवसायी वर्ष में एक बार ढाई हजार रुपये का कर भुगतान कर चैन से व्यवसाय करें . उक्त बातें वाणिज्य कर विभाग के मगध प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त प्रशासन डाॅ रवि रंजन सहाय ने कही . स्थानीय व्यवसायियों के साथ सरकार द्वारा कपड़ा पर लगाये गये वैट से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की जा रही है . जिले में पांच हजार से अधिक निबंधित व्यवसायी हैं जिसमें दो हजार व्यवसायी ही विवरणी दाखिल करते हैं . इसमें भी मात्र सात सौ व्यवसायी द्वारा कर का भुगतान किया जाता है .
उन्होंने बताया की लकड़ी व्यवसायी , रेडिमेड व्यवासायी तथा मार्बल व्यवसायी द्वारा कर भुगतान असंतोषजनक है . इनके द्वारा बड़े पैमाने पर कर की चोरी की जा रही है .
उन्होंने व्यवासियों से कर भुगतान मे सुधार करने की अपील करते हुए कहा कि अगर ऐसा नही हुआ तो कर नहीं देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी . उन्होंने बताया कि जहानाबाद अंचल का कर वृद्धि दर पिछले वर्ष की तुलना में मात्र चार प्रतिशत बढ़ा है जबकि मगध प्रमंडल के अन्य शहरों गया , औरंगाबाद , नवादा में यह वृद्धि दर 20 से 40 प्रतिशत है.
उन्होंने बताया की 13 जनवरी से व्यवसायी कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं जो गलत है . कानून तोड़कर व्यवसाय नहीं किया जा सकता . कानून की परिधि में रहकर ही व्यवसाय करें . उन्होंने यह भी बताया कि व्यवसायी 29 फरवरी से निबंधन लेना प्रारंभ करेगें जो 13 जनवरी से ही प्रभावी रहेगा . उन्होंने कपड़ा पर लगाये गये वैट से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए निबंधन लेने तथा कर भुगतान करने के लिए व्यवसायियों को प्रेरित किया . इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनोज कुमार वर्मा , वाणिज्य कर पदाधिकारी मनीष कुमार , चेंबर ऑफ काॅमर्स के कैलाश पोद्दार , विद्यासागर, अधिवक्ता राजी कुमारी , रमेश प्रसाद , सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें