21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त से दूर एटीएम लुटेरे

जहानाबाद : पहले साढ़े नौ लाख फिर 11 लाख 56 हजार रुपये जिले में दो स्थानों पर संचालित एटीएम से लूटे गये हैं . इन रुपयों की बरामदगी में पुलिस अब तक विफल रही है. 10 दिनों पूर्व काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत हाटी गांव में संचालित एसबीआइ के एटीएम को उखाड़कर रुपयों […]

जहानाबाद : पहले साढ़े नौ लाख फिर 11 लाख 56 हजार रुपये जिले में दो स्थानों पर संचालित एटीएम से लूटे गये हैं . इन रुपयों की बरामदगी में पुलिस अब तक विफल रही है. 10 दिनों पूर्व काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत हाटी गांव में संचालित एसबीआइ के एटीएम को उखाड़कर रुपयों से भरा कैश बॉक्स ले भागने के मामले में पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस हाथ-पांव मार रही है, लेकिन लुटेरों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है.

जिले में विभिन्न बैंकों के एटीएम से रुपये चुराकर ले भागने या चोरी का प्रयास करने की पांच घटनाएं हो चुकी है. बावजूद इसके यहां के शहरी और ग्रामीण इलाके में संचालित एटीएम को असुरक्षित माहौल से उबारना बड़ी चुनौती बनी है. फिलहाल स्थिति ऐसी है कि संचालित अधिकांश एटीएम में सुरक्षा का अभाव है. यहां अक्सर देखा गया है कि यदि एटीएम में चोरी या चोरी के प्रयास किये जाते हैं तो एक दो दिनों तक थोड़ी चौकसी बरती जाती है.

लेकिन फिर स्थिति वैसी ही हो जाती है. शहर के अंबेदकर चौक के समीप संचालित एसबीआइ का एटीएम हो या एनएच किनारे बैंक ऑफ बड़ौदा का या फिर बत्तीस भवरिया से पूरब संचालित एक एटीएम इन सभी की सुरक्षा भगवान भरोसे है. ग्रामीण इलाके के एटीएम का तो कहना ही नहीं. प्रखंडों के बाजार या गांवों में संचालित एटीएम असुरक्षित माहौल में संचालित है.

इस जिले में लुटेरों की कुदृष्टि का सबसे पहले शिकार हुआ टेहटा स्थित इंडिया वन का एटीएम .15 नवंबर 2015 को एनएच 83 से सटे इस एटीएम को तोड़कर अपराधी 9 लाख 50 हजार रुपये भरा कैश बॉक्स ले भागे थे. दो दिनों बाद टूटा हुआ बॉक्स समीप के एक गांव की झाड़ी में मिला था. इस लूटकांड का उद्भेदन कर लेने का दावा पुलिस भले ही करती है. लेकिन रुपयों की बरामदगी अब तक नहीं हुई. यह अलग बात है कि लूटपाट करने वाले तीन चार अपराधी पकड़े गए थे लेकिन एटीएम लूटकांड का सरगना अब तक पकड़ में नहीं आया है.

इसके बाद विष्णुगंज कनौदी मखदुमपुर में क्रमश: इंडिया वन, पीएनबी और बैंक और इंडिया के एटीएम में चोरी के प्रयास किए गए एटीएम की सुरक्षा के प्रति सतकर्ता नहीं बरती गयी. परिणाम यह हुआ कि 10 दिन पूर्व यानि नौ फरवरी को हाटी गांव स्थित एसबीआइ के एटीएम को किसी बड़े गैंग के अपराधियों ने उखाड़ दिया और 11 लाख 56 हजार रुपये भरा कैश बॉक्स ले भागे. इस मामले का उद्भेदन करने के लिए एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में काको, भेलावर और टेहटा ओपी के प्रभारियों की एक टीम बनायी है.

बताया जा रहा है कि मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा. लेकिन अब तक परिणाम जीरो है. बहरहाल पुलिस का प्रयास कब रंग दिखायेगा यह तो भविष्य के गर्त में है. पर सावधानी बरतनी होगी जिले में संचालित 61 एटीएम की सुरक्षा को लेकर. यहां के बैंककर्मियों को भी मुस्तैद होने की जरूरत है.

उन्हें एसपी के द्वारा सुरक्षा के लिहाजन निर्देशित किये गये बिंदुओं पर ठोस अमल करने की आवश्यकता है. ताकि अपराधी आगे के दिनों में अपने गलत मंसूबे में सफल नहीं हो सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें