डीजे बजाने को लेकर चार दिनों पूर्व हुई थी मारपीट की घटना
Advertisement
चुनुकपुर गांव में गोलीबारी, घायल
डीजे बजाने को लेकर चार दिनों पूर्व हुई थी मारपीट की घटना पुलिस के अनुसार मछली के बकाये पैसे को लेकर था विवाद जहानाबाद/घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव में डीजे बजाने और मछली के पैसे के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गये. घटना गुरुवार […]
पुलिस के अनुसार मछली के बकाये पैसे को लेकर था विवाद
जहानाबाद/घोसी : स्थानीय थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव में डीजे बजाने और मछली के पैसे के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गये. घटना गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे हुई. घायल व्यक्ति कामेश्वर यादव 55 वर्ष गांव का ही निवासी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी में इलाज के बाद जख्मी ग्रामीण को जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के दो गुटों के बीच आपसी विवाद चल रहा था.
पुलिस के अनुसार पूर्व में मछली के बकाये पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें पैर में गोली लगने से कामेश्वर यादव घायल हो गये. इधर इलाज के दौरान जहानाबाद सदर अस्पताल में भरती घायल ग्रामीण के परिजनों का कहना है कि चार दिनों पूर्व गांव में पूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट की घटना हुई थी. दोनों तरफ से मुकदमा दायर किया गया था और तनाव व्याप्त था. गुरुवार को जब कामेश्वर यादव अपने घर जा रहे थे़ उसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें वे घायल हो गये. कई चक्र गोलियां चलने की सूचना है. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस चुनुकपुर गांव में पहुंची़ इस संबंध में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement