जहानाबाद (सदर) : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठन द्वारा आतंकी अफजल गुरु का शहादत दिवस मनानेवालों की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घोर निंदा की है कहा है कि देश में बेकसूर भारतीय के खून की होली खेलनेवाले अफजल गुरु को शहीद बतानेवाले भारतीय नहीं हो सकते हैं.
स्वतंत्रता के नाम पर देश के खिलाफ काम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. अफजल गुरु का शहादत दिवस मना कर वामपंथियों ने अपना असली चेहरा प्रकट किया है. विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मुचकुंद तिवारी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथियों एवं उनके गिरोहों के द्वारा राष्ट्रद्रोही गतिविधियां हमेशा से होती रही हैं.