जिला पदाधिकारी को सौंपा नौ सूत्री मांग पत्र
Advertisement
किसानों ने किया समाहरणालय का घेराव
जिला पदाधिकारी को सौंपा नौ सूत्री मांग पत्र जहानाबाद, नगर : उदेरा स्थान, धराउत, भेलावर, डेढसैया नहर निर्माण संघर्ष समिति सह छरियारी वियर नव निर्माण संघर्ष समिति के आह्वान पर किसानों ने समाहरणालय का घेराव किया. घेराव कर रहे किसान सरकार से नहर निर्माण की मांग कर रहे थे. किसानों का कहना था कि नहर […]
जहानाबाद, नगर : उदेरा स्थान, धराउत, भेलावर, डेढसैया नहर निर्माण संघर्ष समिति सह छरियारी वियर नव निर्माण संघर्ष समिति के आह्वान पर किसानों ने समाहरणालय का घेराव किया. घेराव कर रहे किसान सरकार से नहर निर्माण की मांग कर रहे थे. किसानों का कहना था कि नहर निर्माण नहीं होने से उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे पैदावार नहीं हो रहा है. किसानों का कहना था कि नहर निर्माण के लिए जो प्राकलन बनाया गया है
उसे किसानों को सौंपा जाये, ताकि किसान यह जान सके कि नहर का निर्माण किस इलाके में होगा. इससे उन्हें लाभ होगा या नहीं. घेराव की अध्यक्षता करते हुए रामलषन प्रसाद दांगी ने कहा कि सरकार किसानों को बेमौत मारना चाह रही है. न तो उन्हें समय पर सिंचाई की सुविधा मिल रही है नहीं खाद व बीज ही दिया जा रहा है. ऐसे में किसानी मुश्किल हो गया है. किसानी अब लाभ का नहीं बल्कि घाटे का सौदा हो गया है. वहीं संघर्ष समिति के सचिव रामवरण शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा नहर निर्माण का कार्य शीघ्र पुरा कराया जाये ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके तथा उनकी खेत सिंचित हो सके.
संघर्ष समिति के संयोजक मिथलेश शर्मा ने कहा कि जब तक नहर निर्माण का कार्य पुरा नहीं हो जाता. संघर्ष समिति आंदोलन करता रहेगा. किसानों द्वारा समाहरणालय का घेराव किये जाने के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा किसानों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनकी मांगों पर विचार-विमर्श किया. किसानों के प्रतिनिधि मंडल में रामवरण शर्मा, मिथिलेश शर्मा, रामलषन दांगी, पूर्व आइजी गिरजानंदन शर्मा आदि शामिल थे. विचार-विमर्श के उपरांत डीएम ने आश्वासन दिया कि धराउत डेढसैया नहर का फोटोग्राफी करा कर वस्तु स्थिति से अवगत होगें तथा विभागीय अधिकारी को बुला कर बातचीत करेंगे. डीएम ने आश्वसत किया कि इस वर्ष खरीफ फसल के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement