10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में दो कट्टा, 14 कारतूस व 9.38 लाख बरामद

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी तेज कर दी है. शुक्रवार को कल्पा पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है.

जहानाबाद. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी तेज कर दी है. शुक्रवार को कल्पा पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलाटाड से दो देसी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस एवं लाखों रुपये नकद बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया है कि एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर हुई छापेमारी में पुलिस ने अरुण यादव के घर से 9 लाख 38 हजार, दो कट्टा, 14 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने जब बरामद लाखों रुपये किस उद्देश्य से रखा गया था, इसकी जानकारी ली तो कुछ भी स्पष्ट अता-पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर गृहस्वामी फरार हो गये. पुलिस ने बताया है कि बरामद लाखों रुपए की जानकारी ली जा रही है कि किस उद्देश्य से इतनी बड़ी रकम घर में छुपा कर रखा गया था और कहां से लाये गये थे. छापेमारी में कल्पा थाने की पुलिस पदाधिकारी ब्यूटी कुमारी, दिलीप कुमार समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बताते चलें कि कल्पा थाने की पुलिस ने बुधवार को धुरिया गांव निवासी विकास कुमार के घर से से छापेमारी कर एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद किया था. पुलिस द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel