21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया का पार्ट बनें युवा : श्रम मंत्री

जहानाबाद नगर : नियोजन मेला सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नहीं, बल्कि स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है. युवा डिजिटल इंडिया का पार्ट बनें, तब उन्हें अन्य नियोक्ता कंपनियों की भी जानकारी मिलेगी. कंप्यूटर के ज्ञान के बिना अन्य ज्ञान अधूरा है. बिना कंप्यूटर ज्ञान के ग्रेजुएट भी अनपढ़ […]

जहानाबाद नगर : नियोजन मेला सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नहीं, बल्कि स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है. युवा डिजिटल इंडिया का पार्ट बनें, तब उन्हें अन्य नियोक्ता कंपनियों की भी जानकारी मिलेगी.

कंप्यूटर के ज्ञान के बिना अन्य ज्ञान अधूरा है. बिना कंप्यूटर ज्ञान के ग्रेजुएट भी अनपढ़ के समान हैं. कंप्यूटर ज्ञान के माध्यम से देश में परिवर्तन हो रहा है. दुनिया नजदीक आ रही है. उक्त बातें सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहीं.
गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन करने के बाद युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केवाइसी सेंटर के माध्यम से युवाओं को कंप्यूटर की जानकारी दी जा रही है. जिंदगी की कई समस्याओं का समाधान कंप्यूटर ऑनलाइन कर रहा है.
उन्होंने श्रमिकों के हित में सरकार द्वारा चलायी जानेवाली एक दर्जन से अधिक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि श्रमिकों के लिए फंड की कमी नहीं है. वे निबंधन कराएं और सरकार की योजनाओं का लाभ लें. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में उच्च शिक्षण संस्थाएं खोली गयी हैं.
गरीबों के हित में प्रधानमंत्री द्वारा भी कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. 21वीं सदी का बदलता भारत में सभी को रोजगार उपलब्ध हो, इसके लिए काम किया जा रहा है. भारत को विश्व गुरु बनाने में नियोक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक के लिए शपथ लेने की बात कही.
वहीं स्थानीय विधायक सुदय यादव ने कहा कि नियोजन मेले में आये युवा पहले यह जान लें कि उनके लिए किस तरह की वेकेंसी है. अधिक- से- अधिक युवाओं को रोजगार मिले, इसका उन्हें विश्वास है. श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि अधिक- से- अधिक युवा मेले में आकर रोजगार प्राप्त कर सकें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम नवीन कुमार ने कहा कि जिले में पूर्व में लगाये गये मेले में 216 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया था. जिला प्रशासन द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.
युवाओं का सर्वे कराया जा रहा है कि वे किस फील्ड में जाना चाहते हैं ताकि पढ़ाई के बाद उन्हें रोजगार मिल सके. युवा स्वरोजगार के लिए भी आगे आएं और कौशल विकास सेल से संपर्क करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक मनोज कुमार शर्मा ने की. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी, सुधांशु शेखर, राजीव रंजन, विनोद कुमार, रवि भूषण शर्मा आदि उपस्थित थे.
689 युवाओं ने जमा किया आवेदन, 76 को मिला रोजगार : श्रम विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 689 युवाओं द्वारा रोजगार के लिए विभिन्न नियोजक कंपनियों में अपना आवेदन जमा किया गया.
इन नियोजन कंपनियों द्वारा मेले में ही 76 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया. नियोजन मेले में आये जी फोर एस सेक्योर सॉल्यूशन प्रा लि कंपनी द्वारा 32 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया.
जबकि 36 द्वारा आवेदन किया गया था. वहीं राज्य-रे सेक्योर प्रा लि द्वारा 12, शिवशक्ति बायो टेक्नॉलॉजी द्वारा 5, गैसेफ इंडिया द्वारा 5, होप केयर सर्विस द्वारा 14, नव भारत फर्टिलाइजर द्वारा 8 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया. वहीं भोसिनिटी प्रा लि में 300, दैनिक भास्कर में 75, नव भारत फर्टिलाइजर में 40, ओरियन सिक्यूरिटी सॉल्यूशन 14, गैसेफ इंडिया में 28, टीम लीज में 116, शिवशक्ति बायोटेक्नॉलॉजी में 34, क्विस कॉर्प में 20 युवाओं द्वारा आवेदन किया गया.
युवाओं ने कहा, रोजगार का ऑप्शन है काफी सीमित : नियोजन मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये युवाओं ने बताया कि रोजगार का अवसर काफी सीमित है. जो नियोक्ता कंपनी यहां पहुंचे हैं वे सिर्फ गार्ड की नौकरी ही उपलब्ध करा रहे हैं. जबकि वे सभी युवा ग्रेजुएट हैं.
उनके लायक कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है. युवा राहुल कुमार, अमित कुमार, आजाद कुमार, कुंदन कुमार, उमाशंकर कुमार, शंभू कुमार आदि ने बताया कि एक ही कंपनी प्रदेश के सभी जिलों में नियोजन मेले में शामिल हो रही है तथा सिर्फ गार्ड की नौकरी ही उपलब्ध करा रही है. ऐसे में उनके समक्ष रोजगार का ऑप्शन काफी सीमित है. इन युवाओं ने श्रम मंत्री के समक्ष भी अपनी बातें रखीं, जिसके बाद श्रम मंत्री ने कहा कि शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार करना चाहिए.
लाभुकों को मंत्री ने दिया अनुदान राशि का चेक
नियोजन मेले में श्रम संसाधन मंत्री द्वारा विभाग के योजनाओं से संबंधित लाभुकों को अनुदान राशि का चेक उपलब्ध कराया. इस दौरान अनिता देवी, भूषण विश्वकर्मा, बलवंत सिंह, राजू कुमार, पिंटू कुमार, राजकुमार चंद्रवंशी नामक लाभुक को विभिन्न योजनाओं से संबंधित अनुदान का चेक दिया गया. वहीं कौशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें