जहानाबाद सदर : चार दिनों से हांड़ कंपाने वाली गिर रही ठंड के बाद बाजारों में गर्म कपड़ों का डिमांड बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए जहां लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं, वहीं बाजार से गर्म कपड़े की खरीदारी भी कर रहे हैं.
Advertisement
पारा लुढ़का, राहत की उम्मीद नहीं
जहानाबाद सदर : चार दिनों से हांड़ कंपाने वाली गिर रही ठंड के बाद बाजारों में गर्म कपड़ों का डिमांड बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए जहां लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं, वहीं बाजार से गर्म कपड़े की खरीदारी भी कर रहे हैं. ठंड से बचने के लिए […]
ठंड से बचने के लिए बाजार में लोग स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, वेस्ट बंगाल समेत कई तरह के गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही घरों में भी रूम हीटर व गीजर लगा रहे हैं. कनकनी की वजह से सड़क पर कम लोग निकल रहे हैं. वहीं ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव भी जलाने लगे हैं.
आसपास के मुहल्ले के लोग एक साथ जमा होकर अलाव जलाकर शरीर को गर्म करते दिखने लगे हैं. कनकनी बढ़ते ही बाजार में रूम हीटर व गीजर की भी डिमांड बढ़ गयी है. ठंड से बचने के लिए लोग जहां घर में लगाने के लिए रूम हीटर की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं स्नान करने के लिए बाथरूम में गीजर भी लगा रहे हैं.
कनकनी के कारण बाजार में लोग जाकर हीटर व गीजर की खरीदारी कर रहे हैं. यह स्थिति शहर से लेकर ग्रामीण बाजार में भी देखी जा रही है. गरीबों और असहाय लोगों के लिए ये रातें मुसीबत भरी हैं. ठंड में कांपते हुए इनकी रातें कट रही हैं और कटेंगी भी, क्योंकि इस शहर में कोई रैनबसेरा नहीं है. हर साल अलाव जलवा दिये जाते हैं, लेकिन इस बार तो वह भी नजर नहीं आ रहा है.
हाड़ कंपा देने वाली यह सर्दी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर रात को बसेरा करनेवाले उन लोगों के लिए मौत बनकर आती है जो यहां पर अपनी जिंदगी बसर करते हैं. कभी-कभी बुजुर्ग भी रात में पहुंचकर शहर की सड़कों पर ही रात गुजार देतें हैं. प्रतिदिन शहर में तीन दर्जन से अधिक राहगीर और बेसहारा ठंड की रात में ठिठुरकर रह जाते हैं.
जैकेट के प्रति युवाओं में है रुझान : कनकनी बढ़ने के बाद एक ओर लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने लगे हैं, वहीं गर्म कपड़े के बढ़े डिमांड की वजह से दुकानदार भी बाजार में एक से बढ़कर एक गर्म कपड़े सजाये हुए हैं. दुकानों पर स्वेटर, जैकेट, मफलर, दस्ताना, चादर सजी हुई है. लोग आकर इन कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं पर युवाओं में जैकेट खरीदने का क्रेज देखा जा रहा है. अधिकतर युवा वर्ग जैकेट की ही खरीदारी करते दिख रहे हैं.
अलाव जलाने की मांग : करपी (अरवल). ठंड को लेकर राजद नेताओ ने चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग जिला प्रशासन से की है. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री, युवा राजद जिलाध्यक्ष अलख पासवान, वंशी प्रखंड अध्य्क्ष महाराणा प्रसाद, महेंद्र यादव ने कहा है कि अलाव नहीं जलाने से आने-जाने वालों लोगों एवं गरीब मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था नहीं की वे आंदोलन करेंगे.
विद्यालयों के समय में हुआ परिवर्तन, सुबह 9:30 से तीन बजे तक संचालित होंगे स्कूल
जहानाबाद नगर. जिले में भीषण शीतलहर को देखते हुए डीएम के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है. जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालय अगले आदेश तक प्रात: 9:30 बजे से पूर्वाह्न तीन बजे तक संचालित किये जायेंगे.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया है कि 20 दिसंबर से विद्यालय का संचालन प्रात: 9:30 बजे से तीन बजे तक किया जायेगा.
बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, बाजारों में छायी वीरानी
अरवल. शीतलहर के कारण लोग घरों में कैद हो गये हैं. गुरुवार को सुबह से ही सर्द हवाओं ने मौसम में बदलाव कर दिया. ठंडी हवा के कारण लोगों की कंपकपी बंधी रही. दोपहर में धूप निकलने पर लोगों को ठंड से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शाम चार बजे के बाद हाड़कपाऊ ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया. न्यूनतम तापमान भी लुढ़क कर सात डिग्री पर पहुंच गया.
न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. इसके कारण ठंड बढ़ती जा रही है. गुरुवार को लोगों को दिन भर अलाव का सहारा लेना पड़ा. ठंड की वजह से बाजारों में भी चहल-पहल कम हो गयी है. लोगों का मानना है कि इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले ठंड अधिक है.
चाय दुकानों पर लगी रही भीड़
बाजार की चाय दुकानों पर अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. लोग चाय की चुस्की लेकर ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं. एक तरफ ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर रात के समय पड़ने वाले कोहरे से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गयी है.
देर रात 10 बजे के बाद कोहरे की चादर से सड़कें ढकने लगती हैं, जिसके कारण वाहनों चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में ठंड लगने के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि ठंड लगने की शिकायत ज्यादातर 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और वृद्धों में देखी जा रही है.
बारिश के बाद पछुआ हवा से लोग परेशान
कुर्था (अरवल). दो दिन पूर्व रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अब पछुआ हवा लोगों को प्रभावित कर रही है. गुरुवार को सुबह खिली धूप से जहां लोगों ने राहत महसूस की, वहीं 10 बजे के बाद काले बादल ने सूर्य को पुनः आगोश में ले लिया और फिर पछुआ हवा का कहर शुरू हो गया.
हालांकि दोपहर एक बजे के बाद धूप का दीदार हुआ, इस बार भी थोड़ी देर के लिए राहत मिली. लोग जगह-जगह अलाव भी जलाने शुरू कर दिये गये हैं. शाम होते ही बाजार की दुकानें बंद हो जा रही हैं. इसके कारण शाम सात बजे के बाद पूरा बाजार वीरान हो गया.
शीतलहर से बूढ़े-बच्चे भी हो रहे परेशान
काको : पिछले चार दिनों से चल रही शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कड़ाके की सर्दी से गरीबों की काफी फजीहत हो रही है. गर्म कपड़ों के अभाव में घर में जैसे-तैसे रात तो बसर कर लेते हैं, लेकिन दिन में काम के लिए निकलने पर सर्द हवा उनका जीना दूभर है.
सर्दी से ठिठुरते मजदूरों, गरीबों के लिए प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे उन्हें राहत मिल सके. बाजारों में आने वाले मुसाफिरों को ठंड के कारण भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सुबह से दोपहर तक घना कोहरा छाया रह रहा है और शीतलहर पूरे दिन अपना प्रकोप दिखा रही है.
वहीं दोपहर के बाद बादलों की लुका-छुपी ठंड को और बढ़ा रही है.
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
ठंड से बूढ़े, बच्चे परेशान होते नजर आ रहे हैं, उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है, जिससे अस्पतालों में रोगियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. वहीं पिछले चार दिनों से जारी शीतलहर व कोहरे ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है.
यदि मौसम साफ नहीं होता है तो दलहन, तेलहन, आलू जैसे फसलों पर पाला पड़ऩे की आशंका बढ़ गई है. वहीं कोहरे के साथ जारी शीतलहर के कारण बाजारों में यात्रियों का आवागमन भी कम हुआ है, जिससे बाजारों से रौनक गायब दिख रही है. सामाजिक कार्यकर्ता रघुवंशमणि शर्मा, नरेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement