25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव व रोड की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग

जहानाबाद सदर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन शिक्षक कॉलनी के लोग जलजमाव, नाली-गली एवं रोड की समस्या को लेकर सड़क पर उतर गये तथा राजाबाजार में एनएच 110 को जाम कर दिया जिसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम […]

जहानाबाद सदर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन शिक्षक कॉलनी के लोग जलजमाव, नाली-गली एवं रोड की समस्या को लेकर सड़क पर उतर गये तथा राजाबाजार में एनएच 110 को जाम कर दिया जिसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

जाम की खबर मिलते ही नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मुहल्लावासियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मुहल्लावासी काफी गुस्से में थे तथा कार्यपालक पदाधिकारी को खरी-खोटी सुनायी. बाद में कार्यपालक पदाधिकारी के समझाने के बाद मुहल्लावासियों ने जाम हटाया तब आवागमन सामान्य हो सका.
योजना रद्द होने से लोग थे गुस्से में
शिक्षक कॉलनी में सांसद मद से सड़क निर्माण की योजना पास थी लेकिन योजना को बाद में रद्द करा दिया गया था जिसके कारण मुहल्ले के सड़क नहीं बन पायी. बेमौसम हुई बारिश के बाद सड़क कीचड़ से पट गया है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. मुहल्ले के घरों के पानी मुहल्ले में ही बजबजाती रहती है.
गली का भी निर्माण नहीं हो सका है. इसकी वजह से मुहल्ले के लोग काफी आक्रोशित थे तथा सड़क जाम कर अपना गुस्से का इजहार कर रहे थे. सड़क जाम करने में महिलाओं की संख्या अधिक थी. महिलाओं ने प्रशासन के प्रति गुस्सा सातवें आसमान पर था. यही वजह है कि महिलाओं के गुस्से का कोपभाजन कार्यपालक पदाधिकारी को भी मानना पड़ा.
चार घंटे तक सड़क रहा जाम : राजाबाजार में जलजमाव के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाओं ने चार घंटे तक सड़क को जाम रखा जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजाबाजार में रेलवे पुल से लेकर जाम स्थल तक तथा पश्चिम साइड में वभना तक वाहनों की कतार लगी रही.
समस्या का निकाला जायेगा हल
शिक्षक कॉलनी में जलजमाव व सड़क की समस्या गंभीर है. 70 लाख का सड़क के लिए स्टीमेट बना था लेकिन वह काम नहीं हो सका. सड़क का निर्माण कैसे होगा, इसके लिए प्रयास किया जायेगा.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें