जहानाबाद नगर : जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होना है. चुनाव शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है. विभिन्न कोषांगों को एक्टिवेट करने तथा कोषांगों से संबंधित कार्यों का निष्पादन कराने को लेकर डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता ने बैठक की.
Advertisement
नामांकन की करें तैयारी, आयोग के नियमों के अनुसार बनाएं वज्रगृह
जहानाबाद नगर : जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होना है. चुनाव शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है. विभिन्न कोषांगों को एक्टिवेट करने तथा कोषांगों से संबंधित कार्यों का निष्पादन कराने को लेकर डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता ने बैठक की. विकास भवन […]
विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित बैठक में सभी कोषांगों के प्रभारी को कोषांग से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं बीडीओ को नामांकन से संबंधित तैयारी करने तथा प्रखंडों में वज्रगृह बनाने से संबंधित निर्देश दिया गया. उन्हें बताया गया कि वज्रगृह निर्माण में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की तरह ही नियमों का पालन किया जाये.
बैठक में 26 नवंबर से आरंभ होने वाले नामांकन प्रक्रिया से संबंधित तैयारी शीघ्र पूरी कर लेने, कर्मियों को प्रशिक्षण देने, उनकी प्रतिनियुक्ति करने से संबंधित निर्देश दिया गया. साथ ही बीडीओ से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी मांगी गयी. वहीं चुनाव में उपयोग होने वाले वाहनों की संख्या का आकलन करने को भी कहा गया. बैठक में एसडीओ निवेदिता कुमारी, डीसीओ बाबू राजा के अलावा सभी कोषांगों के प्रभारी, बीडीओ आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement