25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान चलाकर बनाएं यूडीआइडी

जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की . बैठक में बताया गया कि यूडीआईडी 70 आवेदन दिव्यांगजनों द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त हुआ है. डीएम ने निर्देश दिया कि पूरे जिले में अभियान चला कर यूडीआईडी बनाया जाये. कोई भी दिव्यांग छूटे नहीं. लगभग […]

जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की . बैठक में बताया गया कि यूडीआईडी 70 आवेदन दिव्यांगजनों द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त हुआ है. डीएम ने निर्देश दिया कि पूरे जिले में अभियान चला कर यूडीआईडी बनाया जाये.

कोई भी दिव्यांग छूटे नहीं. लगभग 7 हजार वोटर तथा 16 हजार पेंशनधारी दिव्यांग है, जिनका यूडीआईडी कार्ड प्राथमिकता स्तर पर तैयार किया जाना आवश्यक है. बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना में आरटीपीएस के माध्यम से 22887 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 17707 योजना का लाभ ले रहे हैं. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि शेष आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें.
उन्होंने बताया कि यह सरकार की वृद्धजनों के लिए एक समेकित योजना है, जिसमें 60 वर्ष तक के व्यक्ति को 400 रूपए तथा 80 वर्ष से उपर वाले व्यक्ति को 500 रूपए पेंशन के रूप में प्रति माह दिया जायेगा. उन्होंने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रखंड स्तर पर जाकर इस योजना की समीक्षा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें